Last Updated: Wednesday, September 11, 2013, 11:09
आरा: बिहार के भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा उसकी 16 वर्षीया नाबालिग लड़की के साथ कथित रूप से दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, साहेबटोला निवासी इस लड़की ने संबंधित थाने में अपने ही पिता पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को मामला दर्ज करवाया है। दर्ज शिकायत में नाबालिग लड़की ने कहा है कि उसका पिता पहले से ही उस पर बुरी नजर रखता था और उससे अक्सर अश्लील बातें किया करता था।
लड़की के मुताबिक, शिकायत दर्ज कराए जाने से चार दिन पूर्व उसके पिता ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान उसके चीखने-चिल्लाने पर मदद के लिए कोई नहीं आया। सूत्रों के अनुसार, पीड़िता की मां की मृत्यु हो जाने के बाद उसके पिता ने दूसरा विवाह कर लिया था।
इधर, बिहिया के थाना प्रभारी कुमार सौरभ ने बुधवार को बताया कि आरोपी पिता को गिरफ्तार कर पूरे मामले की जांच की जा रही है। पीड़िता को चिकित्सीय जांच के लिए भेज दिया गया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 11, 2013, 11:09