Last Updated: Tuesday, May 15, 2012, 12:05
मधुबनी : बिहार के मधुबनी जिले में बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में 10 अज्ञात नकाबपोश अपराधियों ने पंजाब नेशनल बैंक की एक शाखा में आज धावा बोलकर दिन दहाड़े करीब 50 लाख रुपये लूट लिये।
बेनीपट्टी के पुलिस उपाधीक्षक राजेश प्रभाकर ने बताया कि ग्राहक के रूप में बैंक पहुंचे 10 अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। बाद में नकाब पहनकर हथियार का भय दिखाकर कैशियर से करीब 50 लाख रुपये लूट लिये।
लूटपाट के बाद अपराधी मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गये। उन्होंने बताया कि अपराधी छह मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आये थे। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और जिले की सीमा सील कर दी गयी है।
प्रभाकर ने बताया कि इंदिरा आवास योजना की सहायता राशि वितरण के लिए इतनी बडी राशि बैंक में लायी गयी थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 15, 2012, 17:35