Last Updated: Wednesday, August 7, 2013, 10:57
ज़ी मीडिया ब्यूरोभागलपुर : बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष और राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पलटवार करते हुए कहा है कि अगर नीतीश गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर स्वीकार कर लें तो भाजपा के नेता माफी मांगने को तैयार हैं।
मालूम हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को मंत्रिमंडल के विस्तार में हो रही देरी के संबंध में भाजपा की टिप्पणी पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में चुटकी लेते हुए कहा था कि भाजपा को यदि इतनी ही चिंता है तो वह माफी मांग कर वापस लौट आएं। नीतीश ने यह भी कहा था कि भाजपा के साथ जदयू के गठबंधन को तोड़ने का निर्णय अचानक नहीं लिया गया बल्कि इसके लिए भाजपा को एक साल पहले से ही पार्टी कुछ मुद्दों पर अपनी राय से अवगत कराती रही फिर भी ऐसी परिस्थिति पैदा कर दी गई जिसमें गठबंधन चलाना मुश्किल हो गया था।
इधर, सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को जिले के सुल्तानगंज में श्रावणी मेला क्षेत्र के दौरा करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि वर्ष 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव में गुजरात के मुख्यमंत्री को देश का प्रधानमंत्री बनना तय है जिसका शंखनाद हो चुका है। इस चुनाव में बिहार की जनता मुख्यमंत्री को सबक सिखाने के लिए पूरी तरह एकजुट हो चुकी है क्योंकि वह उनकी दोहरी नीति को अब भली भांति समझने लगी है।
पूर्व उप मुख्यमंत्री ने राज्य में सूखे की भयवाह स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि प्रदेश को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने के लिए उनकी पार्टी राज्य सरकार पर लगातार दबाव बनाए हुई है। यदि सरकार इसकी शीघ्र घोषणा नहीं करती है तो भाजपा के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे।
First Published: Wednesday, August 7, 2013, 10:22