Last Updated: Sunday, July 14, 2013, 19:19
गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज जिले के बरौली थाना अंतर्गत माधवपुर गांव में शनिवार रात मानसिक रूप से कमजोर एक 14 वर्षीय किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
सहायक पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि इस घटना के बाद पीडिता बेहोश है। उसे इलाज के लिए जिला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि उक्त किशोरी अपने गांव में आयोजित एक शादी समारोह में भाग लेकर अपने घर अकेले लौट रही थी।
अनिल ने बताया कि पीडिता के साथ दुष्कर्म करने वालों में कौन-कौन शामिल थे इस बारे में उसके होश में आने पर पता चल पाएगा। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 14, 2013, 19:19