Last Updated: Friday, July 13, 2012, 09:02
ज़ी न्यूज ब्यूरोभभुआ (बिहार) कैमूर जिले के दुर्गावती रेलवे स्टेशन के समीप गुरुवार रात एक मालगाड़ी के 25 से ज्यादा डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे से दिल्ली-हावड़ा और दिल्ली-सियालदह रेलमार्ग बुरी तरह से बाधित हो गया है। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई। मालगाड़ी के ड्राइवर औऱ गार्ड पूरी तरह से सुरक्षित हैं। मालगाड़ी धनबाद से मुगलसराय आ रही थी। हावड़ा से सियालदह जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का रूट बदलकर पटना और गया की तरफ कर दिया गया है। इसके अलावा कई और ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है।
रेलवे के एक अधिकारी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि मुगलसराय से राहत एवं बचाव दल को रवाना कर दिया गया है। खबर लिखे जाने तक इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
First Published: Friday, July 13, 2012, 09:02