Last Updated: Monday, January 16, 2012, 05:41
भागलपुर : बिहार के भागलपुर जिला के कहलगांव थाना अंतर्गत जंगल गोपाली और बदलबावा थान गांव के बीच एनटीपीसी बिजली घर के लिए कोयला ले जा रही एक मालगाडी के बीती रात दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसके 11 वैगन पटरी से उतर गए।
अधिकृत सूत्रों ने बताया कि इसीसी की ललमटिया खदान से कहलगांव बिजली घर कोयला ले जा रही एक मालगाडी के 11 डिब्बे बीती रात पलट गए। सूत्रों ने बताया कि मेरीगो राउंड रेल सिस्टम पर हुई इस दुर्घटना के कारण करीब तीन सौ मीटर रेल पटरी क्षतिग्रस्त हो गयी है और तीन रेल पुलियों को आंशिक नुकसान पहुंचा है। दुर्घटना के कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया है लेकिन यह आशंका जताई जा रही है कि यह दुर्घटना वैगनों को जोडने वाले पपलीन के टूटने या फिर रेल पटरी का फिश प्लेट खुल जाने के कारण हुई होगी।
एनटीपीसी के महाप्रबंधक शुभाशीष घोष , अपर महाप्रबंधक गोपाल कृष्ण घटनास्थल पर डेरा डाले हुए हैं। दुर्घटनाग्रस्त हुई मालगाडी के उन 30 वैगनों को कहलगांव बिजली घर पहुंचा दिया गया है जो सही सलामत थे और रेल पटरी पर से दुर्घटनाग्रस्त हुए वैगनों और वहां फैले मलवे को हटाने का काम जारी है। रेल यातायात सुचारु होने में करीब 48 घ्ंटे लगने की संभावना जताई गयी है।
इस दुर्घटना के कारण एनटीपीसी की कहलगांव इकाई को समुचित मात्रा में कोयला आपूर्ति के प्रभावित होने से वहां की चालू बिजली इकाइयों का लोड घटाया जा सकता है। जिससे बिजली उत्पादन पर प्रतिकूल असर पडने की संभावना है।(एजेंसी)
First Published: Monday, January 16, 2012, 11:11