बिहार में मिड-डे मील खाने से 11 बच्चों की मौत| Mid day Meal

बिहार में मिड-डे मील खाने से 11 बच्चों की मौत, जांच का आदेश

बिहार में मिड-डे मील खाने से 11 बच्चों की मौत, जांच का आदेशछपरा-पटना : बिहार के सारण जिला के मशरख प्रखंड अंतर्गत धर्मसाती गंडामन गांव स्थित एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को विषाक्त मध्याहन भोजन खाने से 11 बच्चों की मौत हो गयी और 48 अन्य बीमार पड़ गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि इन बच्चों को मध्याहन भोजन में चावल, दाल और सोयाबीन की सब्जी दी गई थी। इसे खाने के बाद उनके बेहोश होने पर उन्हें इलाज के लिए मशरख प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

बच्चों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बाद में बेहतर इलाज के लिए जिला मुख्यालय छपरा स्थित सदर अस्पताल लाया गया जहां उनमें से 11 की मौत हो गयी और 48 अन्य का वहां इलाज जारी है।

विषाक्त भोजन खाने से रसोइया मंजू देवी भी बेहोश हो गयी जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने मशरख बाजार में प्रदर्शन करते हुए महावीर चौक के समीप सड़क को जाम कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी अभिजित सिन्हा सदर अस्पताल पहुंचे और वहां भर्ती बच्चों के समुचित इलाज की व्यवस्था किए जाने का निर्देश दिया।

इससे पूर्व मशरख प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे महाराजगंज से राजद सांसद प्रभुनाथ सिंह ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए बच्चों के इलाज के लिए प्रशासन से त्वरित कदम उठाने की मांग की।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना को दुखद बताते हुए सारण प्रमंडल के आयुक्त और पुलिस उपमहानिरीक्षक को मामले की जांच का निर्देश दिया। उन्होंने मृतकों के परिजनों को मुआवजे के तौर पर दो-दो लाख रुपए (आपदा विभाग की ओर से 1.5 लाख रूपये और मुख्यमंत्री राहत कोष से पचास हजार रुपए) दिए जाने की घोषणा की। जांच में एफएसएल टीम सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि यह जांच टीम अतिशीघ्र अपना प्रतिवेदन सौंपेगी। दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। सरकार सभी बीमार बच्चों का इलाज कराएगी।

वहीं, छपरा के सांसद और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बच्चों को विषाक्त खाना खिलाए जाने का आरोप लगाया है। लालू ने कहा कि बिहार में सरकार नाम की चीज नहीं रह गयी है और प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी जदयू और उसके पुराने सहयोगी भाजपा आपस में लड़ रहे हैं तथा प्रदेश के लोगों को राम भरोसे छोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस घटना में जिम्मेदारी तय करते हुए सरकार उनके खिलाफ त्वरित कार्रवाई करे।

राजद सुप्रीमो ने कहा कि प्रदेश की नीतीश सरकार में शामिल एक मंत्री द्वारा वैशाली जिले में मध्याहन भोजन की आपूर्ति की जाती है, जिसकी जांच होनी चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 16, 2013, 18:30

comments powered by Disqus