बिहार में मैट्रिक की परीक्षा शुरू

बिहार में मैट्रिक की परीक्षा शुरू

पटना : बिहार में 10वीं बोर्ड (मैट्रिक) की परीक्षा बुधवार को शुरू हुई। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईसी) द्वारा आयोजित इस परीक्षा में इस वर्ष 13.69 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं। राज्य भर में 1902 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं और परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराए जाने के लिए समुचित प्रबंध किए गए हैं।

बीएसईसी के अध्यक्ष राजमणि प्रसाद सिंह ने बुधवार को बताया कि परीक्षा राज्य के 1902 केन्द्रों में शुरू हुई है। इसमें 13,69,482 छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं। इसमें छात्राओं की संख्या 6,05,582 है। राज्य में सबसे अधिक परीक्षा केंद्र राजधानी पटना (104) में और सबसे कम शिवहर जिले (9) बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष परिक्षार्थियों की संख्या में वृद्धि हुई है।

सिंह के मुताबिक शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है, जो परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण करेंगे। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र में वीडियोग्राफी की व्यवस्था भी की गई है। मैट्रिक की परीक्षा 19 मार्च तक चलेगी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 13, 2013, 12:15

comments powered by Disqus