Last Updated: Tuesday, October 23, 2012, 12:21
पटना : बिहार में मौसम ने अपना मिजाज बदलना शुरू कर दिया है। प्रदेश के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, हालांकि मंगलवार सुबह धूप खिली। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान मौसम साफ रहने की उम्मीद जताई है। पटना मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अगले चौबीस घंटे के दौरान राज्य का मौसम साफ रहेगा। दिन में धूप निकलेगी और रात में ठंड का अहसास होगा।
मौसम विभाग के अनुसार दिन में पटना का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। मंगलवार सुबह पटना का तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस, गया का 16.2 डिग्री, भागलपुर का 23 डिग्री और पूर्णिया का 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 23, 2012, 12:21