Last Updated: Wednesday, April 4, 2012, 07:53
नालंदा : बिहार में नालंदा जिले के लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के महासचिव की कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार थरहरी थाना के डीहा गांव में लोजपा की नालंदा इकाई के महासचिव दिलीप सिंह मंगलवार रात को ईंट भट्ठा खोलने के लिए पूजा पाठ कर रहे थे। इसी दौरान 15-20 लोगों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलीबारी करनी शुरू कर दी। इस घटना में दिलीप की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
इधर, हिलसा के अनुमंडल पुलिस अधिकारी बलिराम चौधरी ने बुधवार को बताया कि इस हत्या के पीछे पुरानी रंजिश वजह हो सकती है। उन्होंने कहा कि इस मामले में कुछ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की छानबीन कर रही है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 4, 2012, 13:23