बिहार में सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मौत-5 people killed in road accident in Bihar

बिहार में सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मौत

आरा: बिहार के भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक ट्रैक्टर और कार के बीच हुई टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। मृतकों में एक महिला और एक बच्चा शामिल है। जगदीशपुर के थानाध्यक्ष राणा रणविजय सिंह ने सोमवार को बताया कि पटना के लालजी टोला के रहने वाले राजनारायण सिंह के परिवार के लोग इलाहाबाद से अपनी कार में पटना लौट रहे थे कि कौड़ा गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर से उनकी कार की टक्कर हो गई। दुर्घटना में घटनास्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोगों की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई।

उन्होंने बताया कि सभी मृतक एक ही परिवार के हैं। मृतकों में राजनारायण सिंह, रोहित कुमार, कृष्ण कुमार, मीता देवी और तीन वर्षीय हर्षित शामिल हैं। ट्रैक्टर का चालक घटना के बाद फरार बताया जा रहा है। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 3, 2013, 10:07

comments powered by Disqus