Last Updated: Tuesday, April 30, 2013, 13:14
मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चम्पारण जिले के चकिया थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक अनियंत्रित जीप से कुचल कर एक महिला एवं उसके चार बच्चों की मौत हो गई है। घटना के बाद जीप चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर टोल प्लाजा के समीप सुबह एक अनियंत्रित जीप ने पैदल जा रही महिला राजकली देवी, उसकी बेटियों राधिका एवं रूबी और दो पुत्रों राहुल एवं विकास को कुचल दिया जिससे घटनास्थल पर ही सभी की मौत हो गई।
मृतक परसौनी गांव के निवासी थे तथा एक शादी के समारोह में भाग लेकर वापस अपने घर लौट रहे थे। जीप को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इधर, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया है। स्थिति पर नियंत्रण रखने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 30, 2013, 13:14