बिहार में समलैंगिकों ने निकाली रैली

बिहार में समलैंगिकों ने निकाली रैली

पटना : पश्चिमी देशों और मेट्रो शहरों की समलैंगिकता की हवा अब बिहार में भी पहुंच गयी है, जहां इस समुदाय के लोगों ने कल एक रैली निकालकर अपनी अभिव्यक्ति का इजहार किया।

बिहार में कार्यरत पुरुष समलैंगिकों के संगठन दोस्ताना सफर (कैमूर), बिहारी सखा (औरंगाबाद), संघर्ष फाउंडेशन (जहानाबाद) और प्रोग्रेसिव एक्चुअल वर्कर्स फार आल नीडी :सासाराम: के करीब 80 कार्यकर्ताओं ने पटना शहर में ‘गे प्राइड परेड’ निकाली।

बिहारी सखा के मोहम्मद तनवीर ने बताया कि समानता की आजादी, सामाजिक हकदारी और पहचान के लिए प्राइड रैली निकाली गयी थी। यह आगे भी जारी रहेगी। पुरुष समलैंगिकों की जरूरत और उनकी पहचान को समझने के लिए यह रैली आयोजित की गयी थी।

उन्होंने कहा कि समलैंगिकों के प्रति पुरुषवादी समाज का नजरिया भेदभाव करता है। इसलिए प्राकृतिक गुण होने के बावजूद समलैंगिक लोग आगे नहीं आते हैं। पटना में भी समलैंगिक परेड में शामिल लोगों ने हिचकिचाहट दिखाई।
तनवीर ने बताया कि आगे भी रैली और अन्य प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे।

तनवीर ने कहा कि परिवार में यदि कोई बच्चा गूंगा या बहरा निकल जाता है तो उसका एक समुदाय है लेकिन समलैंगिक एक प्राकृतिक झुकाव है, जिसकी सामाजिक उपेक्षा की जाती है। इस सामाजिक उपेक्षा को दूर करना और समलैंगिकों को उनका हक दिलाना उनका उद्देश्य है। एलायंस इंडिया नामक एक संगठन के सहयोग से समलैंगिकों में एड्स जागरुकता का कार्यक्रम चलाया जाता है। तनवीर के अनुसार, बिहार में करीब 2000 लोग समलैंगिक समुदाय से जुडे हैं। बडी संख्या में लोग सामाजिक उपेक्षा के कारण आगे नहीं आते हैं।

उन्होंने बताया कि सुपौल जिले में भी कार्यक्रम चलाया जाएगा और राज्य एड्स स्वास्थ्य समिति से भी मदद ली जाएगी। पटना में गांधी मैदान के पास से आयोजित प्राइड रैली में 18 से 30 आयुवर्ग के लोग शामिल हुए, जिसे देखने के लिए लोगों में काफी कौतूहल था।

तनवीर के अनुसार, एलायंस इंडिया संस्था किन्नरों, ट्रांसजेंडर और पुरुष समलैंगिकों के बीच एड्स जागरुकता के कार्यक्रम चलाती। उनकी पहचान और जरूरतों तथा सामाजिक उपेक्षा के लिए काम करती है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 30, 2012, 22:32

comments powered by Disqus