Last Updated: Saturday, October 13, 2012, 16:33
पटना : बिहार सरकार ने आज 11 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। गृह सचिव आमिर सुबहानी ने बताया कि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के अपर महानिदेशक के पद पर तैनात ए के सेठ का स्थानान्तरण अपर महानिदेशक सह अपर नागरिक सुरक्षा आयुक्त के पद पर किया गया है।
उन्होंने बताया कि अपर महानिदेशक (आधुनिकीकरण) के पद पर तैनात के एस द्विवेदी का स्थानान्तरण अपर पुलिस महानिदेशक (वायरलेस एवं तकनीकी सेवायें) के पद पर किया गया है। सुबहानी ने बताया कि दरभंगा प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक के पद पर तैनात राकेश कुमार मिश्रा को प्रोन्नति देते हुये अगले आदेश तक के लिए अपर पुलिस महानिदेशक (आधुनिकीकरण) के पद पर पदस्थापित किया गया है।
उन्होंने बताया कि बिहार मुक्त विद्यालय शिक्षा एवं परीक्षा बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश सिंह बिष्ट को प्रोन्नति प्रदान करते हुये अगले आदेश तक के लिए बिहार मुक्त विद्यालय शिक्षा एवं परीक्षा बोर्ड के अपर पुलिस महानिदेशक सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित किया गया है।
सुबहानी ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक (प्रोविजन एवं बजट) के पद पर तैनात सुनील कुमार को प्रोन्नति प्रदान करते हुये अगले आदेश तक के लिए बिहार राज्य पुलिस भवन निर्माण निगम के अपर पुलिस महानिदेशक सह विशेष कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित किया गया है।
आमिर सुबहानी ने बताया कि मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक के पद पर तैनात गुप्तेश्वर पांडेय को प्रोन्नति प्रदान करते हुये मुजफ्फरपुर के अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर तैनात किया गया है। वे बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के अपर महानिदेशक पद के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। उन्होंने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक :मुख्यालय: के पर तैनात जितेन्द्र सिंह गंगवार को अगले आदेश तक के लिए दरभंगा प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक के पद पर तैनात किया गया है।
सुबहानी ने बताया कि भागलपुर प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक के पद पर तैनात अमरेंद्र कुमार अम्बेदकर का स्थानांतरण बिहार सैन्य पुलिस बल के पुलिस महानिरीक्षक के पद पर किया गया है। उन्होंने बताया कि बिहार सैन्य पुलिस सह पुलिस महानिरीक्षक :सुरक्षा विशेष शाखा: के पद पर तैनात जितेन्द्र कुमार का स्थानान्तरण भागलपुर प्रक्षेत्र के पुलिस महानिदेशक के पद पर किया गया है।
सुबहानी ने बताया कि किशनगंज के पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात रंजीत कुमार मिश्रा का स्थानान्तरण मधुबनी जिले के पुलिस अधीक्षक के पद पर किया गया है। उन्होंने बताया कि मधुबनी जिले के पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार का स्थानान्तरण किशनगंज जिले के पुलिस अधीक्षक के पद पर किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 13, 2012, 16:33