Last Updated: Wednesday, December 5, 2012, 14:35
सासाराम : बिहार के रोहतास जिले के सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार को कई स्थानों पर अवैध खनन के खिलाफ छापा मार कर छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया तथा मशीन सहित बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद कर लिए।
रोहतास जिले के पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बढ़इयाबाग खनन क्षेत्र में छापामार कर अवैध खनन कार्य में लगे छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यहां से पुलिस ने 20,000 डेटोनेटर, दो अवैध पिस्तौल, एक जेसीबी मशीन, दो ट्रैक्टर सहित कई आपतिजनक सामान बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि सभी गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व भी जिले के विभिन्न इलाकों में अवैध खनन लगे लोगों के खिलाफ छापेमारी की गई थी और बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए गए थे।
First Published: Wednesday, December 5, 2012, 14:29