बिहार वासियों का हक मार रहा केंद्र: नीतीश - Zee News हिंदी

बिहार वासियों का हक मार रहा केंद्र: नीतीश

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरोप लगाया कि केंद्र बिहार के लोगों की हकमारी कर रहा है और इसके लिए जनता हिसाब चुकता कर लेगी। बिहार के 100 वर्ष पूरे होने पर ऐतिहासिक गांधी मैदान में तीन दिवसीय मुख्य समारोह के उद्घाटन कार्यक्रम में नीतीश ने कहा, ‘केंद्र द्वारा बिहार को छोटी-छोटी चीजों के लिए तरसाया जा रहा है। यदि बिहार की हकमारी करेंगे तो जनता हिसाब किताब चुकता कर लेगी।’

 

केंद्र पर हमला बोलते हुए नीतीश ने कहा, ‘बिहार के चारों ओर बाधाएं ही बाधाएं हैं, लेकिन अपनी युवा शक्ति और मेहनतकश लोगों के बूते राज्य लगातार आगे बढ़ रहा है। बिजली के लिए राज्य को कोल लिंकेज नहीं दिया जा रहा है। बरौनी सरकारी क्षेत्र का बिजली घर है, लेकिन केंद्र उसके लिए भी कोल ब्लाक नहीं दे रहा है।’
उन्होंने कहा, ‘राज्य ने बरौनी की परियोजना के आधुनिकीकरण कर 500 मेगावाट बिजली उत्पादन करना चाहता है लेकिन उसके लिए मना किया जाता है। राज्य के बिजली मंत्री कोल ब्लाक के लिए दिल्ली गए, निराश होकर लौटे। क्या बिहार इसी प्रकार अंधेरे में डूबा रहेगा? 2005 में जब राजग सरकार बनी उस समय बिहार का बिजली उत्पादन शून्य मेगावाट था। शायद ही देश में ऐसा कोई राज्य होगा।’

 

नीतीश ने कहा, ‘बिहार को मदद की दरकार है। विशेष राज्य के दर्जा की दरकार है। हमें सहयोग मिलना चाहिए क्योंकि हमें सहयोग की दरकार है।’ नीतीश ने कहा, ‘बिहार ने प्रतिवर्ष 25 हजार करोड़ रुपए की केंद्र सरकार से मांग की है। पता नहीं मिलेगा कि नहीं? हम हाथ पर हाथ रखकर नहीं बैठेंगे, जो है उसी की बदौलत तरक्की करेंगे। अपनी कूबत के बदौलत आगे बढ़ेंगे।’ नीतीश ने कहा कि बिहार दिवस को उत्सव के रूप में मनाना आगे बढ़ने के लिए संकल्प है। नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के लोग और यह राज्य अपने आप में ब्रांड एंबेसडर हैं। उद्घाटन कार्यक्रम में बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विधानसभाध्यक्ष उदयनारायण चौधरी, विधान परिषद के सभापति ताराकांत झा, शिक्षा मंत्री प्रशांत कुमार शाही भी उपस्थित थे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 22, 2012, 21:30

comments powered by Disqus