Last Updated: Thursday, April 26, 2012, 06:57
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बोचहा थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने 11 बारातियों को कुचल दिया। इस हादसे में छह लोगों की मौत गई जबकि अन्य घायल हो गये।
बोचहा के थाना प्रभारी अनिरूद्घ प्रसाद ने गुरूवार को बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 57 पर कनहारा गांव के समीप एक बारात में आये लोग सड़क के किनारे टहल रहे थे कि एक तेज रफ्तार ट्रक उन्हें चपेट में ले लिया। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर ही पांच लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य पांच लोग घायल हो गये जिन्हें श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल भर्ती कराया गया हैं।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। मृतकों में शामिल सभी लोग पियर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, April 26, 2012, 12:30