Last Updated: Sunday, October 30, 2011, 10:54
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जदयू-भाजपा गठबंधन की सरकार अपना रिपोर्ट कार्ड आगामी 25 नवम्बर को जारी करेगी। यह जानकारी प्रदेश के सूचना जन संपर्क विभाग ने दी।
गौरलतब है कि इस रिपोर्ट कार्ड के माध्यम से राज्य सरकार विगत एक वर्ष के अन्दर राज्य में किए गए विकास सहित अन्य कार्यों का लेखा-जोखा लोगों की जानकारी के लिए पेश करती है। अपना पिछला कार्यकाल पूरा करने के बाद पिछले साल दोबारा सत्ता में आई नीतीश सरकार का मौजूदा कार्यकाल में यह पहला रिपोर्ट कार्ड होगा।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी पिछली सरकार के पांचवें वर्ष में सरकार के क्रियाकलापों को लेकर पिछले साल नौ जुलाई को एक रिपोर्टकार्ड जारी करते हुए कहा था, हमने लोगों को गवर्नेंस का स्वाद चखाया, अगर इसी तरह हम आगे बढ़ते रहे तो वह दिन दूर नहीं, जब 2015 तक बिहार एक विकसित प्रदेश बन जाएगा।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, October 30, 2011, 16:29