Last Updated: Wednesday, January 11, 2012, 03:50
मुंबई : बीएमसी चुनाव के लिए सीटों के बंटावारे को लेकर कांग्रेस और राकांपा के बीच खड़ा हुआ विवाद उस वक्त खत्म हो गया जब दोनों दलों के बीच सीटों को लेकर तालमेल हो गया।
इस समझौते के तहत राकांपा में 58 सीट पर चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस 227 सीटों वाली बीएमसी के लिए 169 उम्मीदवार खड़े करेगी। महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष माणिक राव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के आवास पर दोनों दलों के नेताओं की बैठक के बाद यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री इस गठबंधन के पक्ष में थे।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 11, 2012, 09:21