Last Updated: Wednesday, January 11, 2012, 08:30
मुंबई : महाराष्ट्र में 16 फरवरी को होने वाले बृहन मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनाव के लिए कांग्रेस-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) समझौता करेंगी। इसका उद्देश्य बीएमसी से शिवसेना-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सत्ता को उखाड़ फेंकना है।
इस निर्णय की घोषणा मंगलवार देर शाम दोनों दलों के बीच चली लंबी वार्ता के बाद की गई। इससे पहले सोमवार को राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने कांग्रेस को अल्टीमेटम देते हुए गठबंधन पर जल्द से जल्द निर्णय लेने के लिए कहा था।
दोनों दलों के बीच हुए समझौते के मुताबिक, बीएमसी के 227 सीटों के लिए कांग्रेस 169 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि राकांपा 58 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी। बीएमसी के लिए कांग्रेस-राकांपा के बीच पहली बार गठबंधन हो रहा है।
बैठक के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चव्हाण ने कहा कि हमने पहले भी बीएमसी के दो चुनावों में गठबंधन का प्रयास किया था, लेकिन हमें सफलता तीसरी बार मिली। सीटों की संख्या पर हमारे बीच अच्छा तालमेल है। यहां तक यह भी तय कर लिया गया है कि कौन सी पार्टी किस वार्ड से चुनाव लड़ेगी। इसे 'ऐतिहासिक गठबंधन' बताते हुए चव्हाण ने कहा कि कांग्रेस का रवैया 'लचीला' रहेगा और इससे शिवसेना-भाजपा गठबंधन को बीएमसी की सत्ता से बेदखल करने में कामयाबी मिलेगी।
वहीं, राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष मधुकर पिच्छड़ ने कांग्रेस को 'बड़ा भाई' बताते हुए कहा कि पवार ने पार्टी नेताओं को निर्देश दिया था कि गठबंधन वार्ता में सीटों की संख्या को लेकर अधिक खींचतान न की जाए।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 11, 2012, 14:00