Last Updated: Thursday, February 16, 2012, 02:58
मुंबई: ब्रहनमुंबई नगर पालिका सहित महाराष्ट्र के 10 नगर निगमों के लिए होने वाले चुनाव में मतदान की शुरुआत गुरुवार को धीमी रही। मतदान जारी है और अब तक किसी अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली है।
मुंबई में मतदान की शुरुआत काफी धीमी रही। मतदान शुरु होने के ढाई घंटे बाद भी सुबह 10 बजे तक 1.02 करोड़ मतदाताओं में से महज 8.4 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले।
सभी सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों और बड़ी संख्या में निजी संस्थानों में अवकाश की घोषणा के बावजूद मतदाताओं की संख्या कम रही तथा मतदान केंद्रों पर कोई कतार मुश्किल से ही नजर आई।
मतदाताओं की उदासीनता को लेकर उत्तरी मध्य मुंबई से कांग्रेस सांसद प्रिया दत्त ने निराशा जाहिर करते हुए कहा, ‘यह बहुत ही दुखद है कि ज्यादा लोग मतदान के लिए नहीं आए। यदि आप मतदान नहीं करते तो आपको शिकायत करने का कोई अधिकार नहीं है। वे समाज में अपना योगदान नहीं देते।’
एचडीएफसी ने अध्यक्ष दीपक पारेख ने भी इस पर निराशा जाहिर करते हुए कहा, ‘मतदान एक मूल अधिकार है और लोगों को अपने मताधिकार का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।’ वोट देने मतदान केंद्र पर पहुंचे फिल्म जगत की जानी मानी हस्ती गुलजार मतदाता सूची में अपना नाम न देखकर काफी निराश हुए।
शहर या अन्य नौ नगर निकायों में कहीं से भी अब तक किसी अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली है। साकी नाका के वार्ड नंबर 154 में योगराज विद्यालय में वोट डालने के बाद 55 वर्षीय एक महिला की गिरने से मौत हो गई। उसकी पहचान लक्ष्मी विश्वकर्मा के रूप में की गई है। इन चुनावों के जरिए 2.02 करोड़ मतदाता 1,244 प्रत्याशियों के भाग्य का करेंगे।
मुंबई के अलावा ठाणे, उल्हासनगर, पुणे, पिंपरी चिंचवाड़, सोलापुर, नासिक, अकोला, अमरावती और नागपुर नगर निगमों के लिए मतदान चल रहा है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, February 16, 2012, 15:01