‘बीएमसी चुनाव पर जल्द फैसला ले कांग्रेस’ - Zee News हिंदी

‘बीएमसी चुनाव पर जल्द फैसला ले कांग्रेस’

 

नई दिल्ली : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने सोमवार को स्पष्ट किया कि मुंबई नगरपालिका चुनाव के मद्देनजर पार्टी ने कांग्रेस को सीटों के समझौतों के सम्बंध में कोई अल्टीमेटम नहीं दिया है। पार्टी ने कहा है कि वह चाहती है कि कांग्रेस जल्द से इस मामले का निपटारा करे। राकांपा नेता तारिक अनवर ने कहा कि उनकी पार्टी ने कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की है लेकिन यह भी स्पष्ट है कि यदि जरूरत पड़ी तो पार्टी अकेले चुनाव में उतरने को तैयार है।

 

अनवर ने कहा कि यह डेडलाइन नहीं है। जितना जल्दी गठबंधन होगा उतना बेहतर होगा। यह सही समय पर हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछले नगरपालिका चुनाव में सीटों के समझौते पर अंतिम समय तक बातचीत जारी रही और नतीजा सिफर रहा। हमारे लिए यह बहुत बड़ा झटका था।

 

राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने रविवार को कांग्रेस से कहा था कि वह सोमवार तक नगरपालिका चुनाव के सिलसिले में सीटों के समझौते पर कोई निर्णय ले। अनवर ने बताया कि राकांपा कांग्रेस गठबंधन के साथ 65 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है।

(एजेंसी)

First Published: Monday, January 9, 2012, 20:42

comments powered by Disqus