बीजद विधायक की जल्‍द रिहाई की उम्मीद - Zee News हिंदी

बीजद विधायक की जल्‍द रिहाई की उम्मीद

 

भुवनेश्वर : जेल में बंद अपने 30 सहयोगियों की सूची में से एक का नाम माओवादियों के हटाने और समयसीमा को बढाए जाने के बाद ओडिशा सरकार ने आज उम्मीद जाहिर की कि बीजद विधायक झिना हिकाका 18 अप्रैल को रिहा हो पाएंगे। प्रदेश गृह सचिव यूएन बेहरा ने कहा कि माओवादियों के नए संदेश से लगता है कि वे विधायक को 18 अप्रैल को रिहा कर देंगे क्योंकि माओवादी अब चेंदा भूषणम उर्फ घासी की रिहाई की मांग नहीं कर रहे हैं, जिसके खिलाफ कम से कम 55 पुलिस कर्मियों की हत्या करने का आरोप है। बेहरा ने कहा कि 29 कैदियों की रिहाई को सुगम करने के लिए सरकार सहायता करेगी । साथ ही उन्होंने कहा कि अदालत में कल जमानत याचिकाएं दायर की जाएंगी।

 

समयसीमा बढाए जाने के बाबत उन्होंने कहा कि चासी मुलिया आदिवासी संघ के 15 सदस्यों और आठ माओवादियों को रिहाई के लिए उनकी जमानत याचिका तत्काल दायर किए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सीएएमएस के 15 और आठ माओवादियों की रिहाई की प्रक्रिया जारी रहने के बीच प्रदेश सरकार एक बार फिर आंध्र ओडिशा सीमाई विशेष जोनल समिति से हिकाका की रिहाई की अपील करती है।

(एजेंसी)

First Published: Monday, April 16, 2012, 15:48

comments powered by Disqus