बीजेडी नेता के बेटे की नक्सलियों ने हत्या की

बीजेडी नेता के बेटे की नक्सलियों ने हत्या की

बोलांगीर (ओड़िशा) : ओड़िशा के मलकानगिरि जिले में एक नायब सरपंच की हत्या के तीन दिन बाद ही माओवादियों ने राज्य में सत्तारूढ़ बीजेडी के एक नेता के पुत्र की बुधवार तड़के हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि करीब 30 सशस्त्र माओवादियों ने तड़के खपराखोल प्रखंड के अध्यक्ष गणेशराम भोई के घर पर हमला किया। इस दल में महिलाएं भी थीं। माओवादी भोई के पुत्र शशिराम (42) को खोज रहे थे। माओवादियों ने हत्या के पहले शशिराम की बुरी तरह पिटायी की। उस समय गणेशराम घर में नहीं थे।

माओवादियों ने वहां एक पोस्टर भी छोड़ा है जिसमें आरोप लगाया गया है कि शशिराम माओवादियों के नाम पर अपना फायदा कर रहा था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 11, 2012, 18:37

comments powered by Disqus