बीजेपी का घोषणापत्र: लैपटॉप, टैबलेट का वादा - Zee News हिंदी

बीजेपी का घोषणापत्र: लैपटॉप, टैबलेट का वादा

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने घोषणा की है कि उत्तर प्रदेश में यदि उसकी सरकार बनी तो वह छात्रों के बीच लैपटॉप व टैबलेट बांटेगी।

 

भाजपा ने शुक्रवार को अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी करते हुए यह घोषणा की। पार्टी ने अपने इस घोषण पत्र में छात्रों से लेकर महिलाओं और किसानों सहित समाज के हर वर्ग को लुभाने की कोशिश की है।

 

पार्टी का घोषणा पत्र जारी करते वक्त केंद्र का कोई भी बड़ा नेता वहां मौजूद नहीं था। जो मौजूद थे उनमें केंद्रीय उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी, कलराज मिश्रा, मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही, सुधींद्र कुलकर्णी और विधानमंडल दल के नेता ओम प्रकाश सिंह प्रमुख थे।

 

पार्टी ने सरकार बनने की स्थिति में मध्य प्रदेश की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में लाडली लक्ष्मी योजना चलाने और बिहार की तर्ज पर स्कूली बालिकाओं को साइकिल बांटने की बात कही है।

 

किसानों को लुभाने के प्रयास के तहत पार्टी ने 1000 करोड़ रुपये का कोष, उनके लिए कृषक कल्याण आयोग गठित करने का वादा किया है। साथ ही उन्हें 24 घंटे बिजली देने की बात की है। पार्टी ने शिक्षकों के लिए भी आयोग गठित करने की बात कही है।

 

पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में महिलाओं को रिझाने के प्रयास के तहत सरकारी नौकरियों में 33 फीसदी आरक्षण देने की बात कही है। साथ ही स्थानीय निकायों में महिलाओं के लिए 50 फीसदी सीटें आरक्षित करने का वादा किया है।

 

अपने जातिगत समीकरण को ध्यान में रखते हुए भाजपा ने अल्पसंख्यकों के लिए 4.5 फीसदी आरक्षण देने की केंद्र सरकार की घोषणा का विरोध किया है और कहा है कि इस सम्बंध में वह सरकार को संसद से सड़क तक विरोध करेगी।
पार्टी ने इससे पहले गत सप्ताह अपना विजन डॉक्यूमेंट जारी किया था, जिसमें अगले पांच साल में 1.5 करोड़ रोजगार सृजन की बात कही गई थी। (एजेंसी)

 

First Published: Friday, January 27, 2012, 13:56

comments powered by Disqus