बीजेपी छोड़ने की खबरें बेबुनियाद: वसुंधरा राजे

बीजेपी छोड़ने की खबरें बेबुनियाद: वसुंधरा राजे

बीजेपी छोड़ने की खबरें बेबुनियाद: वसुंधरा राजे नई दिल्ली : राजस्थान विधानसभा में विपक्ष की नेता वसंधुरा राजे ने मीडिया की इन खबरों का शुक्रवार को खंडन किया कि वह राज्य में 2013 में होने वाले चुनाव से पहले भाजपा छोड़ कर खुद की पार्टी बनाने जा रही हैं।

भाजपा मुख्यालय की ओर से यहां जारी वसुंधरा के बयान में कहा गया कि उन्हें पार्टी के साथ खुद के या अपने परिवार के संबंधों को लेकर कोई स्पष्टीकरण देने की जरूरत नहीं है। उनके पार्टी छोड़ने संबंधी मीडिया में आई खबरों को उन्होंने कांग्रेस और कुछ स्वार्थी व्यक्तियों का ‘राजनीतिक षडयंत्र’ बताया।

अपने बयान में उन्होंने कहा कि मीडिया में मेरे खिलाफ ऐसी भ्रामक और आधारहीन खबरें प्रकाशित करवा कर वे मेरी छवि बिगाड़ना चाहते हैं। लेकिन मुझे राजस्थान की जनता का प्रेम और आर्शीवाद प्राप्त है। अत: मैं ना तो इस तरह की खबरों से विचलित होती हूं और ना ही ऐसी खबरें भाजपा जैसी मजबूत पार्टी को तोड़ सकती हैं। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रतिष्ठित समाचार पत्र ने ऐसी ‘तिरस्कारपूर्ण’ खबर प्रकाशित की। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 19, 2012, 19:33

comments powered by Disqus