Last Updated: Thursday, September 6, 2012, 19:06

भोपाल : कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने मध्यप्रदेश में भाजपा द्वारा कांग्रेस के दो विधायकों की सदस्यता समाप्त करने और सदस्यता पुन: बहाल किये जाने को ‘थूक कर चाटने’ की संज्ञा दी है।
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आज प्रदेश प्रतिनिधियों की बैठक के बाद सिंह ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा, कि भाजपा ने जिस प्रकार दो विधायकों की आनन फानन में सदस्यता समाप्त की, उससे उसके काम करने का तरीका परिलक्षित होता है। उन्होंने कहा कि बिना सोचे समझे इन विधायकों की सदस्यता समाप्त कर दी गयी और यदि इन विधायकों ने गलती की थी तो उनकी सदस्यता बहाल क्यों की गयी।
उन्होंने कहा कि इस समूचे मामले में भाजपा द्वारा की गयी कार्यवाही न केवल उनके कार्य करने के तरीके को परिलक्षित करती है, बल्कि ग्रामीण कहावत के अनुसार इसे ‘थूक कर चाटना’ भी कहा जा सकता है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 6, 2012, 19:06