बीजेपी में पीएम पद के लिए दावेदार नही होता: उमा

बीजेपी में पीएम पद के लिए दावेदार नही होता: उमा

बीजेपी में पीएम पद के लिए दावेदार नही होता: उमाग्वालियर : भाजपा की वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा है कि उनके दल में प्रधानमंत्री पद का कोई भी दावेदार नहीं होता।

कल शाम यहां पत्रकारों से बातचीत में भाजपा नेता ने कहा कि उनके दल में सिर्फ पात्र होते हैं और जिसमें भी पात्रता होती है उसका संसदीय बोर्ड द्वारा चयन कर लिया जाता है।

उन्होंने कहा कि 15 मार्च को जिस स्विस महिला का मध्यप्रदेश के दतिया जिले में सामूहिक बलत्कार हुआ था उस मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को पकड़कर बहुत अच्छा काम किया है।

भारती ने कहा कि महिलाओं पर हो रहे अत्याचार अब विश्वव्यापी समस्या बन चुकी है और इसके लिए लोगों की सोच में बदलाव और प्रशासनिक कमजोरी जिम्मेदार है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 19, 2013, 13:10

comments powered by Disqus