बीजेपी में वापसी के खिलाफ नहीं हूं: येदियुरप्पा

बीजेपी में वापसी के खिलाफ नहीं हूं: येदियुरप्पा

बीजेपी में वापसी के खिलाफ नहीं हूं: येदियुरप्पा बेंगलुरु : कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने गुरुवार को संकेत दिया कि वह भाजपा में वापसी के विरुद्ध नहीं हैं क्योंकि सार्वजनिक तौर पर पहली बार उन्होंने स्वीकार किया कि वह और भाजपा के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने उनकी घर वापसी पर चर्चा की है।

पूर्व भाजपा नेता और कर्नाटक जनता पक्ष के प्रमुख ने हालांकि यह भी कहा कि वह उचित समय पर ही उचित फैसला करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह और अन्य वरिष्ठ नेताओं (अपनी वापसी पर) से मुझे कई तरह के संदेश मिले हैं। मैं किसी फैसले पर नहीं पहुंचा हूं। मैं अपने सहयोगियों से चर्चा करूंगा और फैसला लूंगा।

येदियुरप्पा की वापसी पर भाजपा और केजेपी के एक धड़े में पिछले कुछ सप्ताह से गतिविधियां चल रही है। यह पूछे जाने पर कि क्या वह खुशी से फिर से भाजपा में लौटना चाहेंगे येदियुरप्पा ने कहा कि मैंने कोई फैसला नहीं किया है। येदियुरप्पा ने कहा कि मुद्दे पर उनकी कोई निजी राय नहीं है क्योंकि वह एक पार्टी का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने कहा कि मेरी वापसी पर भाजपा से मुझे कोई औपचारिक अथवा आधिकारिक संदेश नहीं मिला है। (एजेंसी)


First Published: Thursday, July 11, 2013, 18:05

comments powered by Disqus