बीजेपी विधायक पर हत्या का मामला दर्ज

बीजेपी विधायक पर हत्या का मामला दर्ज

इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर में धार्मिक जुलूस के दौरान गोली मारकर एक कुख्यात बदमाश को घायल करने के मामले में पुलिस ने सत्तारूढ़ भाजपा के स्थानीय विधायक सुदर्शन गुप्ता समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।

सनसनीखेज गोली कांड को शहर में भाजपा के अंदर वर्चस्व की तेज होती लड़ाई से भी जोड़कर देखा जा रहा है। लेकिन गुप्ता ने मामले में अपने खिलाफ लगे तमाम आरोपों को सरासर झूठा बताया है।

मल्हारगंज क्षेत्र में कल रात एक धार्मिक जुलूस के दौरान हुई गोलीबारी में मनोज परमार नाम का कुख्यात बदमाश घायल हो गया। उन्होंने बताया कि परमार को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर बतायी जा रही है।
(एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 31, 2012, 13:24

comments powered by Disqus