Last Updated: Monday, November 28, 2011, 05:41
भोपाल : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कहा कि अब यह माना जा सकता है कि प्रदेश बीमारु राज्यों की श्रेणी से अब पूरी तरह से बाहर आ गया है।
अपने कार्यकाल के छह साल पूरे होने के एक दिन पहले मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि दिसंबर 2003 से भाजपा के राज में प्रदेश में बहुत ज्यादा विकास हुआ है। चौहान ने कहा कि राज्यों को तीन श्रेणियों में बांटा जा सकता है। पहली श्रेणी बीमारु राज्य की है जिसमें से मध्यप्रदेश निकल चुका है, दूसरी विकासशील राज्य की और तीसरी विकसित राज्य की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बीमारु की श्रेणी से निकल कर अब मध्यप्रदेश विकासशील राज्य बन गया है और वह विकसित राज्य बनने के पथ पर चल रहा है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, November 28, 2011, 11:13