बीरभूम झड़प का भू-अधिग्रहण से रिश्ता नहीं : ममता

बीरभूम झड़प का भू-अधिग्रहण से रिश्ता नहीं : ममता

कोलकाता : बीरभूम जिले के लोबा गांव में मंगलवार को पुलिस और ग्रामीणों में हुए संघर्ष पर खेद जताते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज इस बात से इंकार किया कि उस संघर्ष का भूमि अधिग्रहण से कोई लेना देना है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने स्थिति से निपटने में काफी धैर्य का परिचय दिया और कोई गोली नहीं चलाई। कल हुए इस संघर्ष में 27 पुलिस कर्मी और छह ग्रामीण घायल हो गए थे।

संघर्ष के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में उन्होंने कहा, ‘जो कुछ हुआ, वह नहीं होना चाहिए था। मुझे इसका दुख है।’ ममता ने साथ ही कहा कि ग्रामीणों द्वारा जब्त कर ली गई मिट्टी खोदने की मशीन उनसे लेने के लिए गई पुलिस पर धनुष वाण और बम से हमला करने वाले ग्रामीणों की भी कोई गलती नहीं है क्योंकि उन्हें कुछ लोगों ने भड़काया था।

उन्होंने कहा, ‘प्रशासनिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं और बीरभूम के पुलिस अधीक्षक को छुट्टी पर भेज दिया गया है। जो भी दोषी पाया जाएगा उसे सजा दी जाएगी।’ ममता ने कहा, ‘मैं ग्रामीणों के साथ हूं और उन्हें सुरक्षा दूंगी। उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी को घटना के बारे में सूचना लेने के लिए वहां भेजा गया है। घटना का भूमि अधिग्रहण से कोई लेना देना नहीं है। सरकार की नीति का कोई भी काम जोर जबरदस्ती से करने की नहीं है। झूठा प्रचार किया जा रहा है।’

उन्होंने कहा कि तीन पुलिस कर्मियों की हालत बहुत गंभीर थी। पुलिस ने बहुत आत्मसंयम का परिचय दिया और इस मामले में जरूरत से ज्यादा प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की। पुलिस ने कोई गोली नहीं चलायी है। विपक्ष के नेता सूर्य कांत मिश्र ने कल दावा किया था कि पुलिस ने खुलेआम गोली चलायी थी जबकि कांग्रेस ने घटना की केन्द्रीय जांच ब्यूरो से जांच कराने की मांग की है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 7, 2012, 19:10

comments powered by Disqus