Last Updated: Friday, April 13, 2012, 14:54
लखनऊ : दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी के दामाद उमर खान ने समाजवादी पार्टी (सपा) की तरफ से विधान परिषद के आठवें उम्मीदवार के रूप में शुक्रवार को अपना नामांकनपत्र दाखिल किया। पिछले कई दिनों से उमर के नामांकन दाखिल करने को लेकर संशय बना हुआ था लेकिन गुरुवार को सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव की इमाम बुखारी से मुलाकात में उनकी मांगें माने जाने के आश्वासन के बाद अनिश्चितता के बादल छंट गए।
उमर के नामांकन दाखिल करने के साथ ही सपा की तरफ से सभी आठ उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी हो गई। सपा विधान परिषद की 13 में से आठ सीटों पर चुनाव लड़ रही है। उमर से पहले सपा की तरफ से विधान परिषद के उम्मीदवार के तौर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी, कैबिनेट मंत्री अम्बिका चौधरी, मधु गुप्ता, नरेश चंद्र उत्तम, राम सकल और विजय यादव नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं। विधान परिषद के लिए नामांकनपत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 16 अप्रैल है। मतदान 26 अप्रैल को है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, April 13, 2012, 20:24