बुजुर्ग ने बनाया नाबालिग की अश्लील सीडी - Zee News हिंदी

बुजुर्ग ने बनाया नाबालिग की अश्लील सीडी



जी न्यूज ब्यूरो

मुंबई­ : मुंबई के मुलुंड इलाके में 74 साल के नसरी कटीरा नाम के एक बुजुर्ग की घिनौनी हरकत सामने आई है। इस बुजुर्ग पर नाबालिग लड़कियों की अश्लील सीडी बनाने का आरोप लगा है। पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया है और कोर्ट ने उसे 24 नवंबर की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

 

नसरी कटीरा मंबई के मुलुंड इलाके में रहता है और पेशे से फोटोग्राफर है। एक लड़की ने बताया कि नरसी ने धोखे उसकी ब्लूफिल्म बनाकर लंबे समय से ब्लैकमेल कर रहा था। पुलिस ने जब नरसी के पूछताछ की तो उसने नाबालिग लड़की से संबंधों की बात कबूल की है, लेकिन उसने लड़की पर ब्लैकमेलिंग का भी आरोग लगाया।

 

मुंबई पुलिस को नरसी के घर से कई अश्लील फिल्में और सीडी भी मिली है। पुलिस उस सभी की जांच कर रही है। जिस लड़की की शिकायत पर नरसी के घर की तलाशी ली गई है, उसने जी न्यूज को बताया है कि यह बुजुर्ग कैसे नाबालिग लड़कियों को अपने जाल में फंसाता था, और कैसे शिकार बनने के बाबजूद वो चप रहने को मजबूर को जाती थी।

First Published: Sunday, November 20, 2011, 21:00

comments powered by Disqus