Last Updated: Sunday, June 16, 2013, 21:29

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल (युनाइटेड) के नेता नीतीश कुमार ने रविवार को कहा कि जद(यू) बुनियादी सिद्घांतों से समझौता नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि बुधवार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाएगा और वह अपना बहुमत साबित करेंगे। उन्होंने कुछ मंत्रियों के बर्खास्त करने का भी अनुरोध राज्यपाल से किया है।
पटना में एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि बिहार में गठबंधन बहुत सही ढंग से आगे बढ़ रहा था, परंतु बाहरी व्यक्तियों के हस्तक्षेप के बाद कठिनाइयां उत्पन्न होने लगीं। उन्होंने इशारे ही इशारे में कहा कि 2010 में भी ऐसी परिस्थिति पटना में आई थी, परंतु उस समय किसी तरह बात को संभाल लिया गया था।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने सहयोगी दल के मंत्रियों को शनिवार को हमने बात करने के लिए बुलाया था कि अगर अब साथ नहीं चल सकते तो कम से कम अलग किस ढंग से हुआ जाए, यह पूछ लिया जाए। परंतु उन्होंने आने से इंकार कर दिया।
नीतीश ने कहा कि मंत्रिमंडल की बैठक में भी कई मंत्री नहीं आए। ऐसी परिस्थिति में उन्होंने तय किया कि बुधवार को एकबार फिर विश्वासमत हासिल कर लिया जाए। उन्होंने बताया कि राज्यपाल से कुछ मंत्रियों को बर्खास्त करने के लिए भी निवेदन किया गया है।
उल्लेखनीय है कि 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में जद(यू) के 118 विधायक हैं। बहुमत के लिए 122 विधायकों का समर्थन चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 16, 2013, 21:29