Last Updated: Sunday, May 12, 2013, 18:29
बुलंदशहर : जिले के खानपुर थाना क्षेत्र में आज नरेश सिंह नाम के एक व्यक्ति ने जमीन को लेकर हुए एक विवाद में अपनी लाइसेंसी राइफल से अंधाधुंध गोलियां चलाईं जिससे एक ही परिवार के चार सदस्यों सहित पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक महिला भी शामिल है।
राज्य पुलिस मुख्यालय प्रवक्ता ने बताया कि बुलन्दशहर के खानपुर थाने के मजराखानपुर कस्बे में नरेश नाम के एक व्यक्ति ने अपनी लाइसेंसी राइफल से गोलियां चलाईं जिससे निहाल सिंह (50), उसके तीन बेटों राहुल (20), बॉबी (16) और राजा (12) एवं पड़ोस की एक महिला अनीता (35) की मौत हो गई। मामला जमीन पर कब्जे को लेकर चल रही रंजिश का परिणाम बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आरोपी नरेश को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसकी राइफल भी बरामद हो गई है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 12, 2013, 18:29