Last Updated: Sunday, February 26, 2012, 12:08
गाजियाबाद : पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता बूटा सिंह पर पास के हापुड़ शहर में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया गया है।
एसडीएम महेंद्र सिंह ने बताया कि बूटा पर कल नवनिर्मित पंचशील नगर जिले में कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में बिना प्रशासन की अनुमति के चुनावी रैली को संबोधित करने के सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है।
कार्यक्रम के वीडियो फुटेज देखने के बाद प्रशासन ने बूटा को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया और उनके तथा 50 अन्य लोगों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
First Published: Sunday, February 26, 2012, 17:38