बेंगलुरु बम विस्फोट मामले में दो लोग गिरफ्तार

बेंगलुरु बम विस्फोट मामले में दो लोग गिरफ्तार

बेंगलुरु बम विस्फोट मामले में दो लोग गिरफ्तारत्रिशूर : बेंगलुरू में भाजपा कार्यालय के बाहर 17 अप्रैल को हुए बम विस्फोट में संदिग्ध भूमिका के लिए पुलिस ने कोयंबटूर के रहने वाले दो लोगों को यहां गिरफ्तार किया है।

बेंगलूर पुलिस ने शनिवार को बताया कि सुल्फीकार अली (22) और शाबिर (24) को जिले में कुन्नामकुलम के नजदीक केचेरी में शाबिर के रिश्तेदार के घर से पकड़ा गया।

पुलिस सूत्रों ने कहा कि दोनों के मोबाइल फोन संकेतों के बाद कर्नाटक और तमिलनाडु की पुलिस टीम ने यह गिरफ्तारी की।

इसके साथ ही इस मामले में गिरफ्तार लोगों की संख्या 13 तक हो गई है । विस्फोट में 11 पुलिसकर्मियों सहित 17 लोग घायल हो गए थे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 12, 2013, 13:35

comments powered by Disqus