बेंगलुरु में विस्‍फोट एक आतंकी कार्रवाई: आर. अशोक

बेंगलुरु में विस्‍फोट एक आतंकी कार्रवाई: आर. अशोक

बेंगलुरु : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यालय के बाहर बुधवार को हुए बम विस्फोट में 16 लोग घायल हो गए। कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री आर. अशोक ने इस घटना को आतंकवादी कार्रवाई करार दिया है। कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री आर. अशोक ने विस्फोट स्थल का मुआयना किया। उन्होंने कहा कि 16 घायलों में से 11 पुलिसकर्मी और तीन महिलाओं सहित पांच आम लोग हैं। इसे भाजपा तथा पार्टी के कार्यकर्ताओं को डराने वाला कृत्य करार देते हुए अशोक ने कहा कि हमने रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेज दी है।

राज्य के पुलिस महानिदेशक लालरोखुमा पचाऊ ने पत्रकारों से कहा, "पश्चिमोत्तर बेंगलुरू के मल्लेश्वरम में भाजपा कार्यालय के निकट एक मोटरसाइकिल पर बम जैसे पदार्थ में बुधवार की सुबह 10.30 बजे विस्फोट के कारण 16 लोग घायल हो गए, जिसमें 11 पुलिसकर्मी थे। विस्फोट से हालांकि भाजपा कार्यालय को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन आसपास खड़ी कई गाड़ियों में आग लग गई। शुरू में इसे सिलेंडर विस्फोट बताया गया था, लेकिन बाद में इसके बम विस्फोट होने की आशंका जताई गई है। केंद्र सरकार ने विस्फोट की जांच के आदेश दिए हैं।

अशोक ने कहा कि भाजपा कार्यालय के नजदीक हुए इस विस्फोट से साफ इशारा मिलता है कि आतंकवादी भाजपा नेताओं और इसके कार्यकर्ताओं को अधिकतम नुकसान पहुंचाना चाहते थे। इसके साथ ही आतंकी राज्य में पांच मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भय का माहौल भी बनाना चाहते थे।

बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त राघवेंद्र औराडकर ने बताया कि विस्फोट सुबह करीब 10.20 बजे हुआ। घटनास्थल पर एक मोटरसाइकिल भी थी, जिसे देखते हुए इस बात का पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि विस्फोट कहीं बम की वजह से तो नहीं हुआ? विस्फोट में गंभीर रूप से घायल दो महिलाओं को केसी जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक महिला के पैर की हड्डी टूट गई है। चिकित्सकों का कहना है कि अन्य लोग मामूली रूप से जख्मी हैं। घायलों में से दो ने बिल्कुल न सुन पाने की शिकायत की है। पुलिसकर्मी वैन में थे, जिसमें विस्फोट के कारण आग लग गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि विस्फोट से उनके घर के खिड़की, दरवाजे हिल गए।

उधर, केंद्र सरकार ने विस्फोट की जांच के आदेश दे दिए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कोलकाता में कहा कि मैंने जांच के आदेश दे दिए हैं। गृह सचिव इस मामले को देखेंगे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 17, 2013, 21:22

comments powered by Disqus