बेंगलुरू ब्लास्ट मामले में तीन संदिग्ध गिरफ्तार

बेंगलुरू ब्लास्ट मामले में तीन संदिग्ध गिरफ्तार

बेंगलुरू ब्लास्ट मामले में तीन संदिग्ध गिरफ्तारज़ी मीडिया ब्यूरो
बेंगलुरू: चेन्नई पुलिस ने पिछले हफ्ते बेंगलूर में भाजपा कार्यालय के पास हुए बम धमाकों के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इस विस्फोट में 16 लोग घायल हुए थे। शीर्ष पुलिस सूत्रों के अनुसार कर्नाटक पुलिस ने तमिलनाडु पुलिस के साथ मिलकर देर रात एक अभियान में तिरूनेलवेली के रहने वाले पीर मोहिदीन और बशीर को यहां के एक लॉज से गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि तीसरे व्यक्ति को मदुरै से गिरफ्तार किया गया। इन तीनों ने विस्फोट को अंजाम दिया लेकिन घटना के मुख्य आरोपी अभी भी फरार हैं।

मामले में कथित रूप से शामिल होने के लिए हाल ही में चार लोगों को केरल में हिरासत में लिया गया था। गिरफ्तार लोगों को आगे की जांच के लिए बेंगलूर ने जाया गया है। कर्नाटक सरकार ने 17 अप्रैल को हुए बम धमाकों के दोषी लोगों के बारे में सूचना देने पर पांच लाख रुपए के इनाम की घोषणा की थी।

सूत्रों ने बताया कि एनआईए ने सुझाव दिया है कि जिस तरह का विस्फोटक बम बनाने में इस्तेमाल किया गया और जिस ढंग से हमले को अंजाम दिया गया, उससे साफ लगता है कि इंडियन मुजाहिदीन इसके पीछे है। इंडियन मुजाहिदीन ने देश के अन्य हिस्सों में भी विस्फोट किये हैं। जांचकर्ताओं को पता लगा है कि विस्फोट के लिए आईईडी और नाइट्रेट का इस्तेमाल किया गया है और इंडियन मुजाहिदीन इन चीजों के इस्तेमाल के लिए जाना जाता है।

पुलिस अब तक 50 प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर चुकी है जबकि मौके से विस्फोटक सामग्री के 80 टुकडे एकत्र किए गए हैं और सभी की गहन जांच हो रही है। भाजपा कार्यालय के बाहर हुआ विस्फोट ठीक उसी दिन हुआ, जिस दिन तीन साल पहले बेंगलूर के ही चिन्नास्वामी स्टेडियम में विस्फोट हुआ था और इस विस्फोट के पीछे भी इंडियन मुजाहिदीन का हाथ होने का संदेह था।

First Published: Tuesday, April 23, 2013, 08:46

comments powered by Disqus