Last Updated: Tuesday, November 29, 2011, 07:32
बेंगलूर : एक आईटी अधिकारी समेत दो महिलाएं मंगलवार को शहर में अलग-अलग घटनाओं में मृत पाई गईं। पुलिस सूत्रों ने प्रेस ट्रस्ट को बताया कि इंफोसिस लिमिटेड में सहायक प्रबंधक स्मिता राव (32) गेड्डीहल्ली स्थित अपने घर की सीलिंग से लटकते पाई गईं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
एक टैब्लॉयड और एक अंग्रेजी दैनिक में पूर्व पत्रकार रह चुकीं राव ने साढ़े चार साल पहले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर से शादी की थी।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पूर्व डिवीजन) पीएस हष्रा ने बताया कि एक अन्य घटना में महिंद्रा सत्यम में काम करने वाली 24 वर्षीय एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने शहर स्थित अपने पेइंग गेस्ट में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 29, 2011, 13:02