Last Updated: Saturday, March 17, 2012, 02:46
बेंगलूर : दीवानी अदालतों का बहिष्कार जारी रखते हुए अधिवक्ता संगठन ने एक अदालत परिसर में संघर्ष के दौरान वकीलों पर कथित रूप से हमले के मामले में यहां कर्नाटक सरकार को पुलिस और मीडियाकर्मियों के खिलाफ कदम उठाने के लिए 19 मार्च की समय सीमा दी।
शहर की एक दीवानी अदालत के परिसर में दो मार्च को हुई हिंसा पर बुलाई गई विशेष आम बैठक में ‘एडवोकेट्स एसोसिएशन आफ बेंगलूर’ ने 19 मार्च तक निचली अदालतों का बहिष्कार जारी रखने का फैसला किया। एएबी महासचिव एपी रंगनाथ ने यहां एक बयान में कहा कि अगर सरकार वकीलों की मांग 19 मार्च तक पूरी करने में नाकाम रहती है तो पूरे राज्य के वकील शहर में एक़ित्रत होकर 20 मार्च को विधानसभा और राज्य सचिवालय घेरेंगे।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, March 17, 2012, 08:16