बेकसूर मुसलमानों की होगी रिहाई: अखिलेश यादव

बेकसूर मुसलमानों की होगी रिहाई: अखिलेश यादव

बेकसूर मुसलमानों की होगी रिहाई: अखिलेश यादवबाराबंकी : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि उनकी सरकार आतंकवाद के झूठे मामलों में जेल में बंद बेकसूर मुसलमानों की रिहाई की दिशा में काम कर रही है। समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक रामगोपाल रावत की बेटी के विवाह समारोह में शिरकत करने यहां आये मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से बातचीत में एक सवाल पर कहा कि अनेक मुस्लिम नवयुवकों को आतंकवाद के झूठे मामलों में फंसाकर जेल में बंद कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त होने के झूठे मामलों में फंसे लोगों को राहत दिलायी है और उनके मुकदमों को वापस लेने की कार्रवाई की जा रही है।

गौरतलब है कि सपा ने अपने चुनावी घोषणापत्र में आतंकवाद के झूठे मामलों में फंसाये गये युवकों को रिहा कराने का वादा किया था। अखिलेश ने माना कि उनकी सरकार ने अपने वादों को पूरा करने में समय लगाया है और वह कुछ चीजों में पीछे रह गये हैं, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि घोषणापत्र में किया गया हरेक वादा जरूर पूरा किया जाएगा।

अखिलेश ने कानून-व्यवस्था में सुधार पर खास जोर दिया और मीडिया से भी सहयोग की अपील की। महाकुम्भ के दौरान इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ मामले पर दुख जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी है कि कुम्भ मेला सकुशल सम्पन्न हो और स्नान करने आये लोग सुरक्षित घर वापस लौटें। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 13, 2013, 19:32

comments powered by Disqus