बेटी ने बुरी नजर वाले बाप को जान से मारा

बेटी ने बुरी नजर वाले बाप को जान से मारा

बालाघाट (एमपी): जिले के परसवाड़ा थानान्तर्गत करीब 40 किलोमीटर दूर धाबा गांव में अपनी ही पुत्री पर बुरी नजर रखने वाले पिता को कल रात पुत्री ने सिर पर किसी वजनदार वस्तु से वार करके मौत के घाट उतार दिया।

परसवाड़ा पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार लिंगा गांव निवासी टोपसिंह धलावी (50) अपने ही पुत्री सरोज (18) पर बुरी नजर रखता था, जिससे परेशान होकर मां ने अपनी बेटी को मामा के घर धाबा गांव भेज दिया था।

टोपसिंह कल शाम धाबा गांव अपने ससुराल पहुंच गया और वहां भी सरोज से छेड़छाड़ करने लगा। इस पर सरोज ने मामा रामजी गौण्ड के साथ मिलकर किसी वजनदार वस्तु से उसके सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने सरोज और उसके मामा रामजी को टोपसिंह की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है और उसे आज बैहर में प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 23, 2012, 15:42

comments powered by Disqus