बेटे की गलती की सजा पिता को दो: रमन

बेटे की गलती की सजा पिता को दो: रमन

बेटे की गलती की सजा पिता को दो: रमनज़ी न्यूज ब्यूरो

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने अजीबोगरीब बयान दिया है। रमन सिंह ने कहा है कि बेटे के अपराध के लिए उसके पिता को सजा मिलनी चाहिए। रमन सिंह के मुताबिक अगर बेटा अपराध करता है तो अपराधी बेटा नहीं बल्कि उसका पिता होता है। उन्होंने कहा कि अगर बेटा गलती करे तो उसकी सजा बेटे की नहीं बल्कि पिता को मिलनी चाहिए।

रमन सिंह इसके पीछे तर्क देते है कि गुण तो बेटा अपने बाप से लेता है। अगर कोई चोरी कर रहा है, डकैती कर रहा है, बलात्कार कर रहा है तो इसमें बेटे का दोष नहीं है क्योंकि जैसा हमारा खून है वैसा हमारा बेटा होगा।

रमन सिंह की दलील है कि आज विज्ञान ने इतनी तरक्की कर ली है कि अब हम अपने मनचाहे इंसानों को पैदा कर सकेंगे। रमन सिंह के मुताबिक अब वो दिन दूर नहीं, जब स्टेम सेल की मदद से हजारों ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन पैदा किए जा सकेंगे।

मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ये बातें पिछले शनिवार को रायपुर में छत्तीसगढ़ साइंस सेंटर के उद्घाटन के मौके पर कहीं। इस कार्यक्रम में कई वैज्ञानिक, शिक्षाविद और छात्र मौजूद थे।

First Published: Monday, July 16, 2012, 14:49

comments powered by Disqus