बेनी के खेद जताने से काम नहीं चलेगा: सपा

बेनी के खेद जताने से काम नहीं चलेगा: सपा

लखनऊ : मुलायम सिंह यादव पर दिए गए अपने बयान के लिए भले ही कांग्रेस नेता एवं केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने खेद जता दिया हो, लेकिन समाजवादी पार्टी (सपा) ने इसे नाकाफी बताते हुए कहा है कि बर्खास्तगी से कम उसे कुछ भी मंजूर नहीं होगा। सपा के राष्ट्रीय महासचिव राम आसरे कुशवाहा ने बुधवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि बेनी ने हमारे नेता मुलायम सिंह यादव पर इतने गंभीर आरोप लगाए हैं कि खेद प्रकट करने से काम नहीं चलने वाला है।

कुशवाहा ने कहा कि हमारी मांग है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मंत्रिमंडल से बेनी को बर्खास्त करें। उन्होंने कहा कि बेनी का गुनाह इतना बड़ा है कि उनकी बर्खास्तगी से कम सपा को मंजूर नहीं होगा। इससे पहले बेनी ने अपने बयान पर खेद जताते हुए दिल्ली में संसद भवन के बाहर संवाददाताओं से कहा कि अगर उनके बयान से किसी की भावनाएं आहत हुईं तो उन्हें इसका खेद है। मुलायम का केंद्र को समर्थन देना अच्छी बात है।

गौरतलब है कि बेनी ने गोंडा में विगत 16 मार्च को एक जनसभा में मुलायम को गुंडा और आतंकियों का संरक्षक बताते हुए कहा था कि मुलायम केंद्र को समर्थन के बदले पैसा लेते हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 20, 2013, 16:20

comments powered by Disqus