बैंक कर्मियों को बंधक बनाकर लाखों लूटे

बैंक कर्मियों को बंधक बनाकर लाखों लूटे

गाजियाबाद : सिहानी गेट कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों ने दिनदहाड़े बैंक लूट की वारदात को अंजाम दिया। बाइक से आए बदमाशों ने बैंक कर्मियों और ग्राहकों को बंधक बना लिया और लूट की वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के मालीवाड़ा स्थित जिला सहकारी बैंक पर बाइक पर सवार होकर चार बदमाश पहुंचे। बदमाशों ने हथियारों के दम पर सभी को बंधक बना लिया और लूट की वारदात को अंजाम दिया। प्रबंधक राजीव कुमार ने बताया कि चार में से तीन बदमाश बैंक में दाखिल हुये और एक बदमाश बाहर रककर निगरानी करता रहा।

मौके पर एसएसपी प्रशांत कुमार, जिलाधिकारी अपर्णा उपाध्याय सहित अन्य पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए। एसएसपी प्रशांत कुमार ने बताया कि बदमाश तकरीबन 12 लाख रुपये लूटकर फरार हुये हैं। पुलिस घटना की जांच कर रही है। बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लूट का खुलासा कर दिया जाएगा। दिनदहाड़े हुई लूट से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 31, 2012, 17:38

comments powered by Disqus