बैंगलुरू में हाथी ने युवक को कुचला

बैंगलुरू में हाथी ने युवक को कुचला

बेंगलुरू: बोरघट्टा राष्ट्रीय उद्यान के नजदीक घने जंगल में हाथी ने 24 साल के एक युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। युवक सॉफ्टवेयर इंजीनियर था। घटना यहां से 20 किलोमीटर दूर की है। युवक की पहचान सात्विक शास्त्री के रूप में की गई है।

युवक का क्षत-विक्षत शव 48 घंटे की खोज के बाद सोमवार देर रात राघिहाल्ली बेंडे जंगल से खोज निकाला गया। एक प्रौद्योगिकी कम्पनी के साथ कार्यरत सात्विक अपने दो दोस्तों के साथ शनिवार को जंगल में निकला था। अपनी मोटरसाइकिल बाहर खड़ी कर वे जंगल में अंदर चले गए थे।

सात्विक के परिजनों की ओर से दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि दोनों मित्रों के साथ वह घनी झाड़ियों में शौच के लिए गया था जब यह घटना घटी।

सात्विक को रविवार को भी ढूंढा गया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बाद में करीब 50 वन कर्मचारियों ने सोमवार को उसके शव को ढूंढ निकाला। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 17, 2012, 15:45

comments powered by Disqus