Last Updated: Thursday, November 3, 2011, 16:52
जयपुर : राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने राजस्थान सरकार को चेतावनी दी है कि यदि समय रहते मांगें स्वीकार नहीं की गईं तो 25 नवम्बर से धौलपुर से फिर आन्दोलन शुरू किया जाएगा।
कर्नल बैंसला ने कहा कि गुर्जर समाज को आन्दोलन के लिए विवश किया गया तो धौलपुर से आन्दोलन शुरू होगा और इस आन्दोलन में रेल की पटरियों और सड़क मार्ग को जाम नहीं कर दूध और बिजली की आपूर्ति रोकी जाएगी। कर्नल बैंसला आज धौलपुर के पिछौला का बाग में आयोजित गुर्जर महापंचायत को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि सरकार गुर्जरों, गाडीलुहारू, बंजारा को आरक्षण देने और गुर्जर आन्दोलन के दौरान जेल में बंद आन्दोलिनकारियों को रिहा करने पर ढुलमुल रवैया अपना रही है। उन्होंने कहा कि 20 नवम्बर को दौसा जिले के भांडारेज में गुर्जर समाज की पंचायत होगी जिसमें 25 नवम्बर से शुरू होने वाले आन्दोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, November 3, 2011, 22:22