बैल ने थाने में लगाई हाजिरी - Zee News हिंदी

बैल ने थाने में लगाई हाजिरी





पुणे : आश्चर्यचकित कर देने वाली एक घटना में एक बैल ने खुद को ‘तलब’ किए जाने पर शहर के फारासखना पुलिस थाने में अपनी हाजिरी लगाई।

 

दरअसल यह बैल एक शिकायत के संबंध में अपने मालिक के साथ थाने में पेश हुआ। शिकायत में कहा गया था कि गणेश प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान इस बैल का निर्दयतापूर्वक इस्तेमाल किया जा रहा है।

 

यह शिकायत किसी और ने नहीं बल्कि पिछले महीने खुद पुलिस ने ही उस समय दर्ज कराई थी जब इस बैल को गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक झांकी को खींचने के लिए इस्तेमाल किया गया। इसने रास्ते में गोबर कर दिया जिससे कई श्रद्धालु फिसल गए।

 

शिकायत के चलते संदीप नाम का बैल शुक्रवार को अपने मालिक के साथ थाने में पेश होने के लिए आया। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने जुलूस की वीडियो फुटेज के आधार पर बैलगाड़ी का इस्तेमाल करने वाले गणेश मंडल के खिलाफ पशु क्रूरता निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था।

 

उन्होंने बताया कि बैल के शरीर की नाप तौल भी की गई। थाने के एक कांस्टेबल ने बैल की नाप तौल की। बैल के मालिक बालू शेलके ने कहा कि उसे नहीं पता कि उसके बैल की नाप तौल क्यों की गई जो बिना किसी स्वास्थ्य समस्या के कई साल से वाषिर्क उत्सव में गणेश मंडल के लिए झांकी खींचने का काम करता आ रहा है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 22, 2011, 19:55

comments powered by Disqus